ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गोड्डारानीपुर पैक्स प्रबंधक पर गबन का केस

रानीपुर पैक्स प्रबंधक पर गबन का केस

रानीपुर पैक्स प्रबंधक पर धान अधिप्राप्ति की राशि गबन करने का केस दर्ज हुआ है। जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर पथरगामा बीसीओ आशुतोष अंबष्ट ने पैक्स प्रबंधक लौंगाय निवासी ब्रजेष मेहरा पर राशि गबन...

रानीपुर पैक्स प्रबंधक पर गबन का केस
हिन्दुस्तान टीम,गोड्डाWed, 16 May 2018 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीपुर पैक्स प्रबंधक पर धान अधिप्राप्ति की राशि गबन करने का केस दर्ज हुआ है। जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर पथरगामा बीसीओ आशुतोष अंबष्ट ने पैक्स प्रबंधक लौंगाय निवासी ब्रजेष मेहरा पर राशि गबन का प्राथमिकी दर्ज कराई है। पैक्स प्रबंधक पर 68,3़39 क्विंटल धान अधिप्राप्ति जिसकी कीमत 10,93,424 रुपए गबन का आरोप है। थाने में बीसीओ द्वारा दिए लिखित आवेदन में कहा गया है कि 2016-17 में एनएसीओएफ के साथ एकरारनामा के बाद रानीपुर पैक्स द्वारा धान खरीदी गई। धान की खरीद करने के बाद समिति द्वारा अविनाश एग्रो फूड इंडस्ट्री प्राइवेट लि़ राणेश्वर दुमका को 27,461 क्विंटल धान ही भेजा गया। शेष 683़39 क्विंटल धान समिति द्वारा नहीं भेजा गया। जो समिति के पास ही रह गया। अपर निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय रांची के द्वारा 2017 में जांच की गई। जांच के बाद अध्यक्ष ने शेष धान को भेजने का स्वीकार भी किया गया। लेकिन धान नहीं भेजा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें