Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाAnand Marg Flag Hoisting Ceremony in Pathargama

आनंद मार्ग का झंडोत्तोलन दिवस मनाया गया

हरिवर्ष की भाती इस वर्ष भी दिनांक 8 अगस्त 2024 को आनंद मार्ग जागृति गंधर्वपुर, पथरगामा, गोड्डा में सैकड़ों आनंद मार्गी भाई बहनों के बीच आचार्य मधुमायानंद अवधूत द्वारा धर्म ध्वजारोहण किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 8 Aug 2024 05:50 PM
share Share

पथरगामा, संवाद सूत्र। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दिनाक 8 अगस्त 2024 को आनंद मार्ग जागृति गंधर्वपुर, पथरगामा, गोड्डा में सैकड़ो आनंद मार्गी भाई बहन के बीच में आचार्य मधुमायानंद अवधूत के द्वारा धर्म ध्वजारोहन ( झंडोतोलन) किया गया l बताया गया कि आज से लगभग 60 वर्ष पहले 8 अगस्त 1964 में आनंद मार्ग के प्रवर्तक आनंदमूर्ति जी के कर कमलों द्वारा अध्यात्मिक स्वस्तिक झंडोतोलन इसी स्थान पर किया गया था। यह एक दुनियावालो के लिए शुभ संदेश दिया जा रहा है कि अंगभूमि के गंधर्वपुर में आध्यात्मिक वातावरण में धर्ममहाचक्र के दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री आनन्दमूर्ति जी अपने हाथों से धर्म ध्वजारोहण किया था। इसी की याद में हर साल इस गांव में झंडोतोलन किया जाता है l इस अवसर पर आचार्य मधुमायानंद अवधूत, आचार्य वज्रदत्तानंद अवधूत, नवलकिशोर , कृष्णम कुमार प्रो मनोज कुमार भागलपुर से अरविन्द कुमार , बाराहाट से अभिमन्यु कुमार , सचिन कुमार , प्रताप , अशोक, जयप्रकाश, आदि सैकड़ों आनंद मार्गियो ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें