कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने करनू पंचायत भवन से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत
महागामा,एक संवाददाता। कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने महागामा प्रखंड क्षेत्र के करणु पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का फीता काटकर...
महागामा,एक संवाददाता। कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने महागामा प्रखंड क्षेत्र के करणु पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले ही दिन शिविर में योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रही है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मंईया योजना सहायक साबित होगा। योजना का लाभ दिलाने के लिए पूरा प्रशासनिक महकमा व पार्टी कार्यकर्ता लाभुकों के सहयोग के लिए साथ खड़ा है, आपने जो मुझे मौका दिया है उसको अपने काम से पूरा करूंगी, जरूरत पड़ने पर मंईया सम्मान योजना आवेदन जमा करने का तिथि 10 अगस्त से ज्यादा भी बढ़ाया जा सकता है, कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री व महागठबंधन की सरकार के मन में यह बहुत पहले से बात चल रही थी कि 21 से 49 वर्ष की महिलाओं को प्रोत्साहन मिले, जिससे उसका हौसला बढ सके। अभी 40 लाख से ज्यादा लोगों को गठबंधन की सरकार में वृद्ध व विधवा पेंशन का लाभ मिल रही है, अगर आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है तो प्रत्येक महिलाओं के खाते में 1 लाख का सहयोग मिलेगा, कृषि मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में महागामा विधानसभा क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है, क्षेत्र में सड़क बनाने, नहर में पानी देने,गरीबों को अनाज देने का कार्य किया गया है,बच्चियों के छात्रवृत्ति का लाभ मिल रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि अगले महीने में महागामा में बनने वाले 50 बेड वाले अस्पताल को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी, कहा कि 300 बेड का अस्पताल बनने के भी शुरुआत होगी, प्रत्येक पंचायत में 10 हैंड पंप लगाया जाएगा, कृषि मंत्री ने कहा कि जनता के किसी भी दुख तकलीफ के समय में साथ खड़ी हूं, कृषि मंत्री ने कहा कि मायके में राशन कार्ड में अगर नाम है तो उस महिला को भी फायदा मिलेगा, इस अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ सोनाराम हांसदा, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, मुखिया सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।