ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गोड्डासोहराय में मांदर की थाप पर खूब झूमे आदिवासी

सोहराय में मांदर की थाप पर खूब झूमे आदिवासी

पोड़ैयाहाट के सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय में विद्यालय परिवार की ओर से सोहराय मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया...

सोहराय में मांदर की थाप पर खूब झूमे आदिवासी
हिन्दुस्तान टीम,गोड्डाThu, 09 Jan 2020 02:37 AM
ऐप पर पढ़ें

पोड़ैयाहाट के सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय में विद्यालय परिवार की ओर से सोहराय मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य प्रियनंदन मंडल ने समारोह का संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार संस्कृति बचाने के लिए झारखंड में यह कार्यक्रम चलाता रहेगा। आने वाले समय में संस्कृति को बचाने का वे पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार की ओर से इस वर्ष सोहराय मिलन समारोह पर होली मिलन समारोह की तरह ही किए जाने की बात कही। यह पर्व पौडे़याहाट में प्रारंभ हो चुका है। इस पर्व का इंतजार आदिवासियों के अलवे पूरे जिलेवासियों को रहता है। डिग्गा मांदर, बांसुरी की धुन सुन लोग काफी आंनदित होते हैं। प्रखंड पंचायत वासियों की खैरियत पूछ कर गांव के प्रधान नायकी सोहराय मनाने की तिथि तय करते हैं। इस हिसाब से प्रखंड व पंचायतों में भी पर्व मनाने के दिनों में अंतर पाया जाता है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा ,कॉलेज प्रोफेसर वरुण मिश्रा, डॉ निर्मल मंडल, आरएन झा थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें