जिले के 115 युवा क्लबों को मिला 25-25 हजार का सहयोग
संक्षेप: गुमला में जिला खेल एवं पर्यटन विभाग ने सिद्धो-कान्हो युवा खेल क्लब योजना के तहत 115 युवा क्लबों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। कार्यक्रम में फोटोग्राफरों और पर्यटक गाइड को भी प्रमाण...

गुमला, प्रतिनिधि। जिला खेल एवं पर्यटन विभाग द्वारा सिद्धो-कान्हो युवा खेल क्लब योजना के तहत चयनित 115 युवा क्लबों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। वहीं पर्यटन विभाग द्वारा निबंधित फोटोग्राफरों और पर्यटक गाइड को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में अंकित साहु,अभिषेक कुमार और अमित उरांव शामिल थे। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने आंजन, बसुआ और करमटोली युवा क्लब को प्रतीकात्मक चेक सौंपा। साथ ही फोटोग्राफरों और पर्यटक गाइडों को प्रमाण पत्र दिए गए। डीडीसी ने बताया कि इस राशि का उद्देश्य युवा क्लबों को संसाधन संपन्न बनाकर स्थानीय स्तर पर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।
यह सहयोग गांव-गंवई में खेल प्रतिभा को विकसित करने, युवाओं को खेलों से जोड़ने और सकारात्मक वातावरण बनाने की दिशा में उपयोगी साबित होगा। उन्होंने युवा क्लबों से आग्रह किया कि वे इस सहायता राशि का सदुपयोग करते हुए ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान अंकित साहू और अभिषेक कुमार को प्रोफेशनल टूरिस्ट फोटोग्राफर तथा अमित उरांव को पर्यटक गाइड के रूप में आधिकारिक मान्यता दी गई।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




