आंगनबाड़ी केंद्र भरनो में स्तनपान सप्ताह पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम
भरनो प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, म

भरनो। प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, महिला सुपरवाइजर उर्मिला जयसवाल और सुमन देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को स्तनपान के महत्व और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के लाभ की जानकारी दी। सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा ने यह सप्ताह मां के दूध के महत्व को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि मां का दूध नवजात के लिए अमृत समान है,जो उसे कई बीमारियों से बचाता है। साथ ही स्तनपान कराने वाली मां भी स्वास्थ्य रहती है।कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं के बीच हरी सब्जी और पौष्टिक आहार से जुड़ी सामग्री का वितरण भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




