कामडारा के टुरुंडू में जंगली हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में दहशत
सब्जी की खेती व खलिहान पर रखे धान के गांज को किया बर्बाद सब्जी की खेती व खलिहान पर रखे धान के गांज को किया बर्बाद सब्जी की खेती व खलिहान पर रखे धान

कामडारा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के टुरुंडू वनटोली मे जंगली हाथियों का झुंड पिछले दो दिनो से डेरा जमाये हुये हैं। जिसके कारण आसपास के ग्रामीण दहशत मे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जंगली हाथी पिछले दो दिनो के अंदर आस-पास के खेतो पर लगी सब्जियों की खेती के अलावे खेत-खलिहान पर रखे धान के गांज को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है। ग्रामीण डर के मारे खेतो पर धान तक नहीं लाने जा रहे हैं। ग्रामीणो ने बताया कि इसके पहले जंगली हाथियों ने गांव कुदा घनुवाटोली मे निकोदिम,राफेल सहित अन्य किसानों के खेतो पर लगी फसलों को बुरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों ने बसिया वनप्रमंडल के वनपाल लिबनुस कुल्लू को इसकी जानकारी देते हुये उक्त जंगली हाथियों से निजात दिलाने की मांग की है। इसकी खबर लगते ही शनिवार को वनपाल ने गांव जाकर मुआयना की,परंतु अब तक उक्त जंगली हाथियों को नहीं भगाया जा सका है। जिसके कारण ग्रामीण दहशत मे हैं।इस झुंड में जंगली हाथियों की संख्या लगभग आठ के आस पास है। जिसमे एक हाथी का बच्चा भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।