भरनो में जंगली हाथियों का आतंक
लोंडरा मिडिल स्कूल में मचाया तांडव लोंडरा मिडिल स्कूल में मचाया तांडवलोंडरा मिडिल स्कूल में मचाया तांडवलोंडरा मिडिल स्कूल में मचाया तांडव

भरनो प्रतिनिधि भरनो के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात जंगली हाथियों ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोंडरा में भारी तोड़फोड़ की।हाथियों ने तीन खिड़कियां और दरवाजे तोड़ दिए, किचन शेड में रखे करीब डेढ़ क्विंटल मिड-डे मील के चावल खा गए और बर्तन अलमारी व किताबों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्कूल के हेडमास्टर झाड़ी कुल्लू ने घटना की सूचना संकुल समन्वयक को दी है । ग्रामीणों के अनुसार आमलिया जंगल के आसपास जंगली हाथियों का आतंक लंबे समय से जारी है। जिससे किसान और ग्रामीण हमेशा दहशत में रहते हैं। वन विभाग के लिए भी यह समस्या सिरदर्द बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।