ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलासिसई के लरंगों में नही लगेगा साप्ताहिक हाट

सिसई के लरंगों में नही लगेगा साप्ताहिक हाट

सिसई प्रतिनिधिसिसई के लरंगों में नही लगेगा साप्ताहिक हाटसिसई के लरंगों में नही लगेगा साप्ताहिक हाटसिसई के लरंगों में नही लगेगा साप्ताहिक हाटसिसई के लरंगों में नही लगेगा साप्ताहिक...

सिसई के लरंगों में नही लगेगा साप्ताहिक हाट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 24 Jul 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

सिसई प्रखंड क्षेत्र के लरंगो पंचायत के ग्रामीणों ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को पंचायत के लैम्पस भवन में बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रंथु उरांव ने की।बैठक में सप्ताहिक हाट को लेकर विचार विमर्श किया गया। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कोविड-19 को देखते हुए लगने वाले साप्ताहिक हाट को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया है।जानकारी के अनुसार लरंगो में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में गुमला,लोहरदगा,रांची जिला सहित कई जगह से लोग खरीदारी और बिक्री करने के लिए आते हैं। गुमला और लोहरदगा में संक्रमित लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि भीड़-भाड़ को देखते हुए अगले आदेश तक लरंगो में लगने वाली शनिवार बाजार बंद रहेगा। मौके पर विक्की दुब,सुलेन्दर गोप,राजेश उरांव,धर्मगुरु परदेसिया उरांव,पिंटू अंसारी,इसाक अंसारी,अमानंत अंसारी,जीतू उरांव,हेमनारायण साहू,दीपक दुबे,सुमन साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें