Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाVoter Awareness Campaign in Jharkhand Schools Promote Voting Participation

भरनो में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दो स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भरनो विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट हाई स्कूल और प्लस टू हाई स्कूल में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और घर-घर जाकर वोट देने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 5 Nov 2024 11:49 PM
share Share

भरनो, प्रतिनिधि। सिसई विधानसभा क्षेत्र के भरनो प्रखंड में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट हाई स्कूल भरनो और प्लस टू हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विधानसभा चुनाव के तहत 13 नवंबर की सुबह सात बजे से शाम बजे की अवधि में सभी मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट देने का प्रेरणा देने के स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को घर-घर जाकर वोट देने के लिए समझाने की बात कही गई। स्वीप कार्यक्रम से संबंधित मतदाता मार्गदर्शिका,ईवीएम मशीन युक्त पोस्टर, पंपलेट आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड स्वीप नोडल पदाधिकारी रामकृष्ण ओहदार द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किया गया।

चैनपुर में झामुमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के सोहन चौक के निकट मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पोलिकार खलखो ने फीता काटकर विधिवत रूप से चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुमला विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की को भारी मतों से विजयी बनाना है। मौके पर झामुमो जिला संयुक्त सचिव शकील खान, कालिस्ता बरवा ,नवीन खालखो सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें