ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलारोड नहीं तो वोट नहीं के नारे से गूंजा विशुनपुर

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे से गूंजा विशुनपुर

विशनपुर प्रखंड के चिरोडीह हेलता पंचायत के आठ सौ ग्रामीण मंगलवार को गोलबंद होकर सड़क पर उतरे। और विशनपुर के मुख्य मार्ग सातों भाया हेलता जर्जर पथ के निर्माण की मांग को लेकर जुलूस निकाला।सड़क नही बनने...

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे से गूंजा विशुनपुर
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाTue, 06 Feb 2018 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

विशनपुर प्रखंड के चिरोडीह हेलता पंचायत के आठ सौ ग्रामीण मंगलवार को गोलबंद होकर सड़क पर उतरे। और विशनपुर के मुख्य मार्ग सातों भाया हेलता जर्जर पथ के निर्माण की मांग को लेकर जुलूस निकाला।सड़क नही बनने से नाराज ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। लगभग आठ सौ की आबादी वाले गांवों के लोगों का आक्रोश देख कर प्रशासन का पसीना छूटने लगा। राज्य सरकार के मंत्री परिषद़ की बैठक बुधवार को नेतरहाट में होना निर्धारित है। और बैठक को लेकर राज्य के मुखिया और सभी मंत्री सहित वरीय अधिकारी नेतरहाट पहुंचेगें। इसे लेकर प्रशासन को यह अंदेशा सता रहा था कि कहीं आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरकर सड़क जाम ना कर दे,लेकिन सातो, चेड़ा, गुटवा, देवरा गनी, भंवरागानी, चिरोडीह, चंपा टोली, कोटा समेत नौ गांव के सैकड़ो महिला पुरुष रति टाना चौक से मिडिल स्कूल होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर दो घंटे घेराव किया।और सरकार के विरोध में नारे लगाये।आक्रोशित महिला पुरुष रोड नही तो वोट नही के नारे लगाये।ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए बीडीओ ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी।जिसके बाद एसडीओ विशुनपुर पहुंचे।और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।ग्रामीणों ने चेडा सातो मुख्यमार्ग के जर्जर होने से आए दिन लोगो को यातायात संबंधी समस्या से अवगत कराते हुए जल्द इसके निर्माण की मांग की।एसडीओ के द्वारा10 मार्च से काम शुरू कराए जाने की लिखित आश्वासन देने के बाद ब्लॉक घेराव कार्यक्रम समाप्त किया गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे महावीर उरांव,हेनरी तिर्की,विजय बिरहोर ने कहा कि सड़क नही बनने से हमलोगों ने आंदोलन का यह कदम उठाया है। सड़क नही बनने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क बनाने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें