किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण आधार है: मनोज
गुमला में विश्वकर्मा समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा समाज की प्रगति के लिए आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।...

गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे दुन्दुरिया स्थित माहेश्वरी भवन में शुक्रवार को विश्वकर्मा समाज का वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, सचिव विनोद विश्वकर्मा और संरक्षक अजय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण आधार है। जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक विकास की कल्पना अधूरी रहेगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर समाज निर्माण में योगदान दें,क्योंकि नशा समाज की उन्नति में सबसे बड़ी बाधा है।
साथ ही उन्होंने अन्य समाजों से प्रेरणा लेकर अपने समाज को आगे बढ़ाने की बात कही।जिलाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने समाज की गतिविधियों और विश्वकर्मा मंदिर निर्माण की जानकारी साझा करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। यदि समाज का एक भी परिवार पीछे रह जाता है, तो यह हमारी सामूहिक नाकामी होगी। मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्षा सोमा विश्वकर्मा,सुषमा विश्वकर्मा, ममता विश्वकर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा, सीमा विश्वकर्मा, रीना देवी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज की एकता, शिक्षा, नशा मुक्ति और मंदिर निर्माण को लेकर सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्साह और सामूहिकता का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




