ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक में 45+ के महिला और पुरुषों का वैक्सीनेशन पर जोर

ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक में 45+ के महिला और पुरुषों का वैक्सीनेशन पर जोर

पतरातू प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक लेबल टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक ने...

ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक में 45+ के महिला और पुरुषों का वैक्सीनेशन पर जोर
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 11 Jun 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू। निज प्रतिनिधि

पतरातू प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक लेबल टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक ने की। साथ ही बैठक में पतरातू सीओ शिव शंकर पांडेय, सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार, बीपीआरओ सुखदेव प्रसाद मरांडी, बीपीएम मनीष कुमार, बाल विकास परियोजना के कर्मचारी, खाद आपूर्ति विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में सर्वे टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही इन कार्यों में आ रही कठिनाई के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। वहीं बैठक में मुख्य रूप से 45+ के महिला और पुरुषों का टीकाकरण कराने पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि 45+ के लोगों का टीकाकरण कराने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रचार-प्रसार कराया जाए। मौके पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक चितरंजन कुमार राजेश कुमार सुनील कुमार एएनएम सुधा कुमारी आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर रामगढ़ एसडीओ कृति श्री ने वर्चुअल बैठक की जिसमें उन्होंने आरटी पीसीआर और ट्रू नेट जांच आदि कराने के लिए निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें