ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलागुमला के जारी में बज्रपात की चपेट में आने 30 वर्षीय ग्रामीण की मौत

गुमला के जारी में बज्रपात की चपेट में आने 30 वर्षीय ग्रामीण की मौत

जारी प्रखंड के जरडा पंचायत के बंडोटोली गांव में 30वर्षीय प्रदीप लकड़ा की मौत गुरूवार की शाम करीब चार बजे बज्रपात की...

गुमला के जारी में बज्रपात की चपेट में आने 30 वर्षीय ग्रामीण की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 28 Jun 2019 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

जारी प्रखंड के जरडा पंचायत के बंडोटोली गांव में 30 वर्षीय प्रदीप लकड़ा की मौत गुरुवार की शाम करीब चार बजे बज्रपात की चपेट में आने से हो गई। प्रदीप अपने दोस्त भिंसेन्ट लकड़ा व चाची अन्ना बिरसी लकड़ा के साथ साप्ताहिक बाजार चैनपुर से खरीददारी कर बाईक से अपने गांव लौट रहा था। इसी क्रम में तिलहैटोली के पास अचानक तेज बारिश होने लगी। हुटार मोड़ के पास एक पेड़ के नीचे कई ग्रामीण बच रहे थे। प्रदीप भी पानी से बचने के लिए वहां रूका। इसी दौरान अचानक हुए बज्रपात ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने गोबर में डालने की सलाह दी। सभी ने मिलकर प्रदीप को पास के गोबर गड्ढा में डाला। कुछ देर तक कोई सुधार नही होने पर गाड़ी व्यवस्था कर उसे चैनपुर स्वास्थ केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर प्रदीप के परिजन चैनपुर स्वास्थ केंद्र पहुंच गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें