नदी में डूबने से ग्रामीण की मौत
घाघरा थाना के खम्भिया गांव निवासी पहना उरांव 32 वर्ष की कोयल नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलकर डूबने से मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि...

घाघरा प्रतिनिधि
घाघरा थाना के खम्भिया गांव निवासी पहना उरांव 32 वर्ष की कोयल नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलकर डूबने से मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि रविवार को अपराह्न करीब दो बजे वह घर में कोयल नदी नहाने जाने की बात कह निकला, लेकिन काफी विलंब होने के बाद भी पहना जब घर वापस नहीं लौटा ,तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करने लगे। बावजूद इसके र पहना का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार को ग्रामीण कोयल नदी नहाने धोने गए ,तो देखा की पहना का शव पानी मे उपला पड़ा था। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी। इधर घटना की सूचना मुखिया द्वारा घाघरा पुलिस को दिए जाने पर घाघरा के एएसआई रामजी बैठा घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।
