Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाVillager dies after drowning in Shankh river of Raidih body recovered

रायडीह के शंख नदी में बहने से ग्रामीण की मौत, शव बरामद

लोदाम बरटोली का रहने वाला था परमेश्वर सिंह लोदाम बरटोली का रहने वाला था परमेश्वर सिंहलोदाम बरटोली का रहने वाला था परमेश्वर सिंहलोदाम बरटोली का रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 4 Aug 2024 06:15 PM
share Share

रायडीह प्रतिनिधि। झारखंड छत्तीसगढ़ बोर्डर मांझाटोली के समीप बहने वाली शंख नदी में शनिवार रात्रि बह जाने के कारण 40 वर्षीय परमेश्वर सिंह की मौत हो गई। वह लोदाम बरटोली का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार परमेश्वर सिंह शनिवार को अपने घर लोदाम बरटोली से बरगीडांर स्थित अपने मित्र टबु झोरा के घर मृत्यु संस्कार कार्यक्रम मे शामिल होने आया था। कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद शनिवार शाम को बरगीडांर स्थित शंख नदी और मिलमिली नदी के संगम के समीप नदी पार कर रहा था। इस दौरान वह शराब के नशे में था। लगातार तीन दिनो से मूसलाधार वर्षा के कारण शंख नदी मे पानी का बहाव बहुत तेज था। फलस्वरूप जैसे ही वह नदी मे घुसा नदी तेज धारा उसे बहा कर ले गया। शनिवार शाम स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की, पर रात होने के कारण कुछ पता नही चला। रविवार सुबह शंख नदी के किनारे स्थित खेत में उसका शव तैर रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने रायडीह थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह को दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। वही घटना की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणो का शंख नदी तट पर भीड़ जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें