Village Development Meeting in Dhakuli Focus on Drug-Free Community and Social Reforms डहकुल ग्राम सभा में गांव को नशामुक्त बनाने का लिया निर्णय, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsVillage Development Meeting in Dhakuli Focus on Drug-Free Community and Social Reforms

डहकुल ग्राम सभा में गांव को नशामुक्त बनाने का लिया निर्णय

डुमरी के डहकुल गांव में ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें मुखिया ज्योति बहेर देवी ने नशामुक्ति और बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता पर जोर दिया। गांव में 5 नए चापाकल लगाने और बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने की योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 26 Dec 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on
डहकुल ग्राम सभा में गांव को नशामुक्त बनाने का लिया निर्णय

डुमरी। प्रखंड के मझगांव पंचायत के डहकुल गांव में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन हुआ। सभा में पंचायत मुखिया ज्योति बहेर देवी और ग्राम प्रधान रूडोल खेस ने ग्रामीणों के साथ गांव के विकास और सामाजिक सुधार पर चर्चा की। ग्राम सभा में गांव को नशामुक्त बनाने और शराब के उत्पादन व उपयोग को पूरी तरह बंद करने पर सहमति बनी। मुखिया ने सभी ग्रामीणों से इस पहल में सहयोग मांगा। पानी की समस्या के समाधान के लिए गांव में 5 नए चापाकल लगवाने की योजना पर भी विचार किया गया।मुखिया ज्योति बहेर देवी ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों का विवाह 18 वर्ष की उम्र के बाद ही किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नशा छोड़कर गांव के विकास में भागीदार बनें और छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी स्कूल भेजने को प्राथमिकता दें। सभा में पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि खेमचंद ने फाइलेरिया रोग से बचाव और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, उपस्थित रहीं। सभा में गांव के विकास और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।