कामडारा के कांवरिये आम्रेश्वर धाम में आज करेंगे जलाभिषेक
फोटो नं. 17 आम्रेश्वर धाम जाने वाले कांवरिये। फोटो नं. 17 आम्रेश्वर धाम जाने वाले कांवरिये।फोटो नं. 17 आम्रेश्वर धाम जाने वाले कांवरिये।फोटो नं. 17 आम
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 11 Aug 2024 05:44 PM
Share
कामडारा। विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी द्वारा 37किमी का भव्य कांवर यात्रा कामडारा महादेव मंडाडांड स्थित शिव मंदिर से पिछले तीन वर्षो से किया जा रहा है। रविवार को आयोजित कांवर यात्रा में कामडारा प्रखंड से सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए। सोमवार प्रातः काल सभी शिव भक्त अपने अपने कांवर जल लेकर विचना नदी से प्रसिद्ध एतेहसिक आम्रेश्वर धाम महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंच कर पूरे विधि विधान से भगवान भोले नाथ का किया जलाभिषेक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।