यूनियन अध्यक्ष शनिया को मिली हत्या की धमकी सच्चाई जानने में जुटी घाघरा पुलिस
सेरेंदाग माइंस के सुपरवाईजर ने पुलिस को बताया शनिया अपने 8-10 साथी मजदूरों को बगैर काम किये हाजरी बनाने का देते हैं...
घाघरा,प्रतिनिधि। झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला अध्यक्ष शनिया उरांव द्वारा जान से मारने और मजदूरों को भयभीत करने की लिखित शिकायत घाघरा थाना में देने के उपरांत घाघरा पुलिस प्रशासन मामले की तहकीकात में जुट गई है। घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार रविवार को सेरेंदाग माइंस क्षेत्र पहुंच मौके पर उपस्थित सुपरवाइजर और आईआरबी बटालियन के जवानों से इस बाबत जानकारी हासिल की। माइंस के सुपरवाइजर ने थाना प्रभारी तरुण कुमार को बताया कि सेरेंदाग माइंस क्षेत्र में 130 मजदूर काम करते है, लेकिन उम्मीद से जब कम बाक्साइड का खनन होता है ,तो ऐसे में उनसे कारण भी पूछा जाता है। सुपरवाइजर ने थाना प्रभारी को बताया कि शनिया उरांव खुद का और अपने 8-10 साथी मजदूरों को बगैर काम किये हाजरी बनाने का दबाव बनाते हैं। थाना प्रभारी ने बायोमैट्रिक हाजरी बनाये जाने की सलाह देते हुए जेजेएमपी के क्षेत्र में आने की जानकारी प्राप्त की। इस आशय की जानकारी थाना प्रभारी ने आईआरबी के तैनात बटालियन से भी ली ,लेकिन उनके आने की कोई पुष्टि नही हुई। घाघरा पुलिस जेनरल कामगार यूनियन के जिला अध्यक्ष शनिया उरांव को सही में जान से मारने की धमकी दी गयी है या नही इसके तह में जाने को लेकर सेवनदाग ए और बी मांइंस के प्रबंधक से भी दूरभाष पर बात की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शनिया उरांव और मजदूरों से भी पूछताछ करेगी, ताकि मामले की सत्यता की सही सही जानकारी हो सके। शनिया उरांव ने खनन कंपनियों पर आरोप लगाया है कि खनन कंपनी,जेजेएमपी उग्रवादियों से मिल कर उन्हें भयाक्रांत करने का काम करती है, लेकिन फिलहाल उसकी पुष्टि नही हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।