Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाTwo Panchayats in Gumla district of Jharkhand declared TB free

बसिया के कोनबीर और बनई पंचायत हुए पूर्ण रूप से टीवी मुक्त

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुखिया अमृता देवी व एमलेन कुल्लू को किया सम्मानित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुखिया अमृता देवी व एमलेन कुल्लू

बसिया के कोनबीर और बनई पंचायत हुए पूर्ण रूप से टीवी मुक्त
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 7 Aug 2024 05:43 PM
share Share

बसिया प्रतिनिधि। गुमला जिले के बसिया प्रखंड के दो पंचायत हुए टीबी मुक्त,बसिया के कोनबीर और बनई पंचायत को गंभीर बीमारी टीबी से पूर्णत: मुक्ति मिल गई है। यहां एक भी टीबी के मरीज नहीं मिले। इस बीमारी की रोकथाम में इन दोनों पंचायत के मुखिया एमलेन कुल्लू और अमृता देवी की अहम भूमिका रही। जिसे लेकर राज्य की राजधानी रांची मे आईपीएच ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान गुमला जिले के बसिया प्रखंड के दोनों मुखिया को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर और सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, राज्य यक्ष्मा अधिकारी कमलेश मिश्रा, निदेशक इमरान एवं गुमला जिला के यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर गणेशा राम और जिला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर विनय कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। पूरे झारखंड में 38 पंचायत को टीवी मुक्त घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें