बीएन जालान कॉलेज में दो दिनी राष्ट्रीय आदिवासी दिवस आज से
बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में सात -आठ अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
सिसई। बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में सात -आठ अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र छात्राओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इसकी तैयारी जोरों पर है। सात अगस्त को उद्घाटन मुख्य अतिथि कालेज के सेवानिवृत्त संस्कृत प्राध्यापक गोरा उरांव द्वारा किया जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि गोरा उरांव, प्राचार्य लक्ष्मण साहु व डॉ कृष्णा प्रसाद साहु कलाधर का व्याख्यान के साथ वृक्षारोपण,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,एकल गायन प्रतियोगिता का कार्यक्रम होगा। आठ अगस्त को आदिवासी व्यंजन प्रतियोगिता,आदिवासी व क्षेत्रीय नृत्य प्रतियोगिता के साथ समापन भाषण डॉ रंजीत कुल्लू द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी महाविद्यालय सांस्कृतिक कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।