Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाTribute to Martyr Santosh Gope Statue to be Installed Near Taisera Mod

पालकोट रोड टैंसेरा चौक पर लगेगी शहीद संतोष गोप की प्रतिमा

प्रतिमा स्थापना को लेकर ग्राम विकास समिति टैसेरा व अहीर सेना ने किया भूमि पूजन प्रतिमा स्थापना को लेकर ग्राम विकास समिति टैसेरा व अहीर सेना ने किया भू

पालकोट रोड टैंसेरा चौक पर लगेगी शहीद संतोष गोप की प्रतिमा
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 7 Aug 2024 05:43 PM
हमें फॉलो करें

गुमला,संवाददाता। पालकोट रोड स्थित टैंसेरा मोड़ के समीप शहीद सन्तोष गोप की प्रतिमा स्थापित होगी। इस निमित बुधवार को ग्राम विकास समिति टैसेरा और अहीर सेना झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में भूमि पूजन किया गया। 12 अक्टूबर 2019 को रामपुर सेक्टर के बारामूला में पाकिस्तानी सेना के सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग करने से सिग्नल मैन संतोष गोप अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए देश के लिए शहीद हो गये थे। उनकी शहादत की याद में टैंसेरा मोड़ में उनका प्रतिमा स्थापित करने के लिए आज भूमि पूजन किया गया। गांव के पहान जीतू उरांव और शहीद के माता पिता के अगुवाई में ग्राम देवता का पूजा किया गया। तत्पश्चात शहीद के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर शहीद को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर शहीद के माता पिता व उपस्थित लोगों की आंखें नम थी। अहीर सेना अहीर सेना के सरंक्षक लोहर मैन गोप,गुमला के अध्यक्ष राम लखन गोप,मिशन बदलाव के भूषण भगत,आरएसएस शम्मी ,जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी और संतोष झा ने अपने-अपने विचारों को रखा। उन्होने कहा कि यह शहीद स्थल किसी जाति विशेष की नहीं है, बल्कि देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद की है। हमें जाति धर्म से ऊपर उठकर देशभक्ति में देश के लिए काम करना होगा। ऐसे वीर शहीद को जन्म देने के लिए उनके माता-पिता को शत-शत नमन कि आपने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया। मौके पर मोहर गोप, जीतू पहान, विष्णु मिश्रा ,बसंत गोप,दुर्गा गोप, राजू गोप,अजय गोप ,विमल गोप, मथुरा बड़ाईक,नेल्सन भगत ,आनंद गोप,संतोष गोप ,अमन गोप समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें