Training Program Launched for Vermicompost Production to Boost Employment and Self-Reliance केंचुआ खाद आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम होगा: महेंद्र, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTraining Program Launched for Vermicompost Production to Boost Employment and Self-Reliance

केंचुआ खाद आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम होगा: महेंद्र

गुमला में विकास भारती विशुनपुर द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र में केंचुआ खाद उत्पादन पर सात दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में 35 बालक एवं बालिकाओं को जैविक खेती और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 27 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on
केंचुआ खाद आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम होगा: महेंद्र

गुमला, संवाददाता। विकास भारती विशुनपुर द्वारा संचालित गैर-विभागीय प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार कोकेंचुआ खाद उत्पादन पर सात दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने किया। उन्होंने कहा कि केंचुआ खाद न केवल रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा,बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। उन्होंने प्राकृतिक और जैविक खेती को अपनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे न केवल गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न और सब्जियां प्राप्त होंगी,बल्कि समाज स्वस्थ और समृद्ध बनेगा। प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्कूली छुट्टियों का उपयोग करते हुए लोहरदगा,गुमला और लातेहार के 15 वर्षीय 35 बालक एवं बालिकाओं को इस प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। यह प्रशिक्षण युवाओं में जैविक खेती के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने में सहायक होगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार ने केंचुआ खाद उत्पादन की तकनीकों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैविक खेती युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी। कुमकुम मैत्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। मौके पर संजय कुमार,वीरेंद्र कुमार और दयाली खेरवार समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।