Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Road Accident Claims Life of Father Leaving Five Children Helpless
पिता की मौत के बाद अनाथ हुए पांच बच्चों की सुध ले रहा प्रशासन,डीसी ने दिए मदद के निर्देश

पिता की मौत के बाद अनाथ हुए पांच बच्चों की सुध ले रहा प्रशासन,डीसी ने दिए मदद के निर्देश

संक्षेप: घाघरा थाना क्षेत्र में पांच सितंबर को एक सड़क हादसे में प्रकाश उरांव की मौत हो गई। उनकी पत्नी दो वर्ष पहले घर छोड़कर चली गई थी, जिससे प्रकाश अकेले अपने पांच बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे। डीसी प्रेरणा...

Tue, 16 Sep 2025 12:42 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गुमला
share Share
Follow Us on

घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी मोड़ के पास पांच सितंबर पूर्व रात में हुए सड़क हादसे में नवाडीह निवासी प्रकाश उरांव की मौत हो गई थी। प्रकाश उरांव के निधन के बाद उसके पांच छोटे बच्चे पूरी तरह असहाय हो गए हैं। दो वर्ष पूर्व ही प्रकाश की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद पिता ही बच्चों का सहारा था। डीसी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक ललन कुमार और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अमर कुमार सोमवार को गांव जाकर पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि बच्चों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज तुरंत तैयार किए जाएं,ताकि उन्हें शैक्षणिक, पोषण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डीसी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को उपेक्षित न छोड़ा जाए और उनकी देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही बाल संरक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया है कि सड़क दुर्घटनाओं से अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए।