
घाघरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संक्षेप: घाघरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में 23 वर्षीय युवक सुमित तिर्की ने आत्महत्या की, जबकि दूसरे मामले में वृद्ध सुखराम उरांव का शव कुएं से बरामद हुआ। दोनों...
घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।पहली घटना सुदूरवर्ती बिमरला गांव की है। जहां 23 वर्षीय युवक सुमित तिर्की ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार सुमित शनिवार से लापता था। परिजन रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को मवेशी चरा रहे लोगों ने पेड़ से लटका शव देखा और इसकी सूचना गांव वालों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।दूसरी घटना दोदांग पाकरटोली गांव की है।
जहां वृद्ध सुखराम उरांव का शव कुएं से बरामद किया गया। आशंका जताई जा रही है कि पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गए। जिससे उसकी मौत हो गई। घाघरा पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




