Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 51-Year-Old Farmer in Vishunpur
विशुनपुर में धरधरी नदी में डूबने से किसान की मौत

विशुनपुर में धरधरी नदी में डूबने से किसान की मौत

संक्षेप: विशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र में 51 वर्षीय किसान झागर असुर की धरधरी नदी में डूबने से मौत हो गई। वह सुबह खेत पर गए थे और नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ। उनकी पत्नी ने खोजबीन की, जिसके बाद...

Mon, 21 July 2025 12:39 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गुमला
share Share
Follow Us on

विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के रामझरिया पाठ निवासी 51 वर्षीय किसान झागर असुर की शनिवार शाम धरधरी नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।मृतक की पत्नी बुधनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति सुबह खेत पर हल चलाने गए थे। दोपहर में वह खाना लेकर खेत पर पहुंचीं। भोजन के बाद करीब दो से तीन बजे के बीच झागर असुर ने कहा कि वह बैल को नदी में नहला कर खुद भी नहा कर घर आएंगे। इसके बाद वे बैल लेकर धरधरी नदी की ओर चले गए,जबकि बुधनी देवी घर लौट गईं।शाम

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तक जब वे घर नहीं लौटे तो पत्नी उन्हें देखने नदी की ओर गईं। वहां बैल खुले में चर रहा था और झागर असुर के कुछ कपड़े नदी किनारे पड़े मिले। इसके बाद गांववालों को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नदी में खोजबीन शुरू की। जहां देर शाम उसका शव नदी के गहरे पानी से बरामद हुआ।घटना की सूचना मिलते ही गुरदरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया।