Tragic Bus Accident in Basia Three Youths Killed Protesters Demand Compensation रांची-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर 11 घंटे बाद शुरू हुआ परिचालन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Bus Accident in Basia Three Youths Killed Protesters Demand Compensation

रांची-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर 11 घंटे बाद शुरू हुआ परिचालन

बस के चपेट में आने से बाईक सवार तीन युवकों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया था सड़क जाम, जमाकर्ता ग्रामीण ने सड़क पर ही टेंट लगा और अलाव जलाकर ब

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 30 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
रांची-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर 11 घंटे बाद शुरू हुआ परिचालन

बसिया, प्रतिनिधि। जिले के बसिया थाना क्षेत्र में कोनबीर नवाटोली में रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे पर सोमवार अहले सुबह तीन बजे करीब 11 घंटे बाद परिचालन शुरू हुआ। रविवार को अपराहन करीब चार बजे यात्री बस के चपेट में आने से बाईक सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी। इससे नाराज सैकड़ो लोगों ने शव के साथ रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। दुर्घटना और सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ जयवंती देवगम, सीओ दिनेश मुंडा, बीडीओ सुप्रिया भगत, थाना प्रभारी युधिष्ठिर प्रजापति सदल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जमाकर्ताओं को समझाने का पूरा प्रयास किया। साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार हर देय सहायता देने की बात प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कही गयी, लेकिन जमाकर्ता प्रशासनिक पदाधिकारियों की बातो को अनसुना कर सड़क जाम जारी रखा गया। जमाकर्ताओ ने सड़क पर ही टेंट लगा दिया और सड़क पर अलाव जलाकर रास्ता को बन्द कर दिया था। जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का लंबी कतार लग गयी थी। सवारी गाड़ियां और कार भाया पालकोट कोलेबिरा के रास्ते अपने गंतव्य की ओर गई। रात दो बजे पुनः जब भीड़ कम हुआ ,तो एसडीओ के नेतृत्व में पुनः वार्ता की गयी। जिसमे सड़क दुर्घटना के तहत एक लाख मुआवजा राशि, पारिवारिक लाभ और आवास में प्राथमिकता देने की शर्त पर अहले सुबह तीन बजे जाम हटाया गया। अंतिम संस्कार के लिए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा आपस मे सहयोग कर मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राशि दी गयी। सड़क जाम के दौरान जमाकर्ताओं ने एक एम्बुलेंस को वापस भेजा। जबकि एम्बुलेंस एक गर्भवती महिला मरीज को लाने जा रहा था। इस दौरान बाईक सवार युवक के साथ मारपीट भी किया गया।

मुआवजा व नौकरी मांग कर रहे थे ग्रामीण

सड़क जाम कर रहे लोग मृतक युवकों आश्रितों को बतौर मुआवजा राशि 12 लाख रुपये,प्रत्येक मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी,बस के मालिक को सशरीर हाजिर करने,अंतिम संस्कार के लिए एक लाख रुपये, घटना स्थल पर वरीय अधिकारी पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। उनके मांगो को देखते हुए मौके पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया गया परतु जमाकर्ता अपनी मांगों पर अडिग रहे।

सड़क हादसे में बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी

बसिया। बसिया थाना क्षेत्र में कुम्हारी में हुए देर शाम हुए सड़क में बाईक सवार देवाशीष सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह लोटवा गांव का रहने वाला है। वह रविवार देर शाम वह बाईक से कुम्हारी से अपने गांव लोटवा लौट रहा था। इसी दौरान कुम्हारी हाई स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर बिजली पोल टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में कराये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।