Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाThree-day training on aquaculture and food management begins at Gumla Fisheri College

फिशरी कॉलेज में चैनपुर के 30उद्यमियों का प्रशिक्षण शुरू

फोटो नं. 6 प्रशिक्षण में भाग ले रहे उद्यमी। फोटो नं. 6 प्रशिक्षण में भाग ले रहे उद्यमी।फोटो नं. 6 प्रशिक्षण में भाग ले रहे उद्यमी।फोटो नं. 6 प्रशिक्षण

फिशरी कॉलेज में चैनपुर के 30उद्यमियों का प्रशिक्षण शुरू
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 7 Aug 2024 05:46 PM
हमें फॉलो करें

गुमला। गुमला फिशरी कॉलेज में जलकृषि व आहार प्रबंधन विषय पर आयोजित तीन दिनी प्रशिक्षण आज शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड -प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के सहयोग से आयोजित किया गया I प्रशिक्षण में जिले के चैनपुर प्रखंड से कुल 30उद्यमियों ने भाग लिया। जिसमें 20 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल थे I प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के मछली पालन, मछली पालन गतिविधियों में आहार का महत्त्व, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग कर फार्म पर आहार निर्माण करने का तरीका, विभिन्न प्रकार की आहार पद्धतियों एवं पिंजरे में मछली पालन में आहार प्रबंधन के बारे में बताया गया I मौके पर कॉलेज के सह-अधिष्ठाता डॉ. एके सिंह सहायक प्राध्यापको,डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. गुलशन कुमार,डॉ. रोहितास यादव, डॉ. केएस. विसडम, डॉ. तसोक लेया, डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि, डॉ. मनमोहन कुमार, डॉ. कस्तूरी चट्टोपाध्याय, डॉ. स्टेंजिन गावा ,विष्णुप्रिया ,रेशमी सिंह व संजय नाथ पाठक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें