ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाचैनपुर के ग्रामीण इलाके में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात

चैनपुर के ग्रामीण इलाके में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात

चैनपुर प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। आए दिन जंगली हाथियों के झुंड द्वारा प्रखंड के रामपुर झड़गांव, बहड़ाटोली,...

चैनपुर के ग्रामीण इलाके में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाFri, 27 Jan 2023 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। आए दिन जंगली हाथियों के झुंड द्वारा प्रखंड के रामपुर झड़गांव, बहड़ाटोली, बुकमा गांव में कई घरों को तोड़ा गया है, वही फसलो को भी भारी नुकसान पंहुचाया गया है। ताजा मामला भगत बुकमा गांव का है जहां हाथियों ने मनोज लोहरा एवं जगदीश भगत समेत छह ग्रामीणों घर को ध्वस्त कर दिया। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार रात लगभग 10 बजे हाथियों ने गांव में प्रवेश किया और घर को तोड़ दिया। इन घरों के लोग किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकल भागे। घर तोड़ने के बाद हाथियों ने घर में रखा हुआ अनाज भी चट कर गए। क्षेत्र में हाथियों आतंक इतना मचा हुआ है कि प्रभावित क्षेत्र के लोग रतजगा करने को विवश हैं। ग्रामीणों की माने तो उन्हें वन विभाग से भी कोई मदद अब तक नहीं मिली है। वन विभाग द्वारा बाहर से हाथियों को भगाने के लिए टीम बुलाई गई है। इधर ग्रामीणों ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में टार्च व पटाखे की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें