Suspicious Murder of 17-Year-Old Muskaan Parveen Raises Honor Killing Concerns in Gumla गुमला के बसुआ में 17वर्षीय किशोरी की सनसनीखेज हत्या, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSuspicious Murder of 17-Year-Old Muskaan Parveen Raises Honor Killing Concerns in Gumla

गुमला के बसुआ में 17वर्षीय किशोरी की सनसनीखेज हत्या

11 मार्च की देर रात से लापता था मुस्कान परवीन 11 मार्च की देर रात से लापता था मुस्कान परवीन11 मार्च की देर रात से लापता था मुस्कान परवीन11 मार्च की दे

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 16 March 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
गुमला के बसुआ में 17वर्षीय किशोरी की सनसनीखेज हत्या

गुमला प्रतिनिधि जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर सदर थाना क्षेत्र के बसुआ में 17 वर्षीय मुस्कान परवीन की संदिग्ध हालात में हुई हत्या से सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मुस्कान के पिता अजमेर अंसारी ने 12 मार्च को सदर थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 11 मार्च की रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे,लेकिन रात करीब तीन बजे जब उठा, तो मुस्कान बिस्तर पर नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। अजमेर ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी गांव के ही युवक सलमान खान से फोन पर बातचीत करती थी। इसलिए शक है कि वही उसे भगा कर ले गया होगा, लेकिन 14 मार्च को बसुआ पोको टोली स्थित तालाब से मुस्कान का शव बरामद होने के बाद मामला हत्या का निकला। गुमला पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है और जल्द ही असली हत्यारे तक पहुंच जाएगी।

ऑनर किलिंग की आशंका,ग्रामीणों ने जताया संदेह

12वीं की छात्रा मुस्कान परवीन की हत्या को ग्रामीणों के बीच ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि मुस्कान की शादी उसके पिता ने लोहरदगा जिले के एक गांव में तय कर दी थी और ईद के बाद विवाह होना था,लेकिन मुस्कान गांव के ही सलमान से शादी करना चाहती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे। जिसे लेकर अजमेर नाखुश था और वह बेटी पर जबरन अपनी पसंद से शादी करने का दबाव डाल रहा था। ग्रामीणों का मानना है कि अजमेर को डर था कि मुस्कान अपनी मर्जी से शादी कर लेगी। जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हो जाएगी। इसी डर के कारण उसकी हत्या कर दी गई हो सकती है। वहीं,शव की स्थिति और किसी प्रकार के दुष्कर्म के संकेत न मिलने से ऑनर किलिंग की आशंका और प्रबल हो रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। उधर ऑनर किलिंग की आशंका के बाबत पूछे जाने पर गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस एक-दो दिन में ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। पुलिस को इस मामले कुछ जानकारियां मिली है। अभी अनुसंधान चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।