ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलासुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2017 शुरू हुई। सुब्रतो कप प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय ने झंडोत्तोलन तथा गुब्बारा उड़ाकर उद्घाटन...

सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाThu, 03 Aug 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2017 शुरू हुई। सुब्रतो कप प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय ने झंडोत्तोलन तथा गुब्बारा उड़ाकर उद्घाटन किया। तीन से पांच अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 टीमों के बालक-बालिका वर्ग से कुल 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं। परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम, संत इग्नासियुस स्कुल तथा संत पात्रिक मैदान में लीग सह नॉक आउट आधार पर प्रतियोगिता के विजेताओं का अंक के आधार पर फाइनल मैच पांच अगस्त को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में खेला जाएगा। मुख्य अतिथि डीसी कहा खेल नगरी के रूप में गुमला की पहचान है। यहां के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। उन्होंने सुब्रतो कप प्रतियोगिता के बारे में कहा कि वर्ष 1960 से सुब्रतो मुखर्जी की पहल पर आयु वर्ग 14 से 17 वर्ष के बालक-बालिकाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू की गई थी। सुब्रतो मुखर्जी कप प्रतियोगिता का 57 साल इस इतिहास का गवाह है। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी शोहरत हासिल की जा सकती है। आयोजन के दौरान सभी प्रमंडलों, जिले तथा मेजबान गुमला टीम की कुल 10 परेड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। मार्चपास्ट की सलामी डीसी ने दी। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान तथा नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा उपाध्यक्ष केडी सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष नुशरत प्रवीण, आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय इंद्रमणि चौधरी समेत खेल पदाधिकारी तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें