Hindi Newsझारखंड न्यूज़गुमलाTeacher becomes Deputy Collector after 30 years of service in Jharkhand

नागफेनी निवासी शिक्षक माड़वारी साहु बने डिप्टी कलेक्टर

फोटो नं. 7 मारवाड़ी साहु को नियुक्ति पत्र देते सचिव प्रवीण टोप्पो । फोटो नं. 7 मारवाड़ी साहु को नियुक्ति पत्र देते सचिव प्रवीण टोप्पो ।फोटो नं. 7 मारव

नागफेनी निवासी शिक्षक माड़वारी साहु बने डिप्टी कलेक्टर
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 7 Aug 2024 05:46 PM
हमें फॉलो करें

सिसई प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के नागफेनी गांव निवासी शिक्षक माड़वारी साहु बने डिप्टी कलेक्टर। माड़वारी साहु एक सहायक शिक्षक है और वे राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरगांव में पिछले 30 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ जेपीएससी परीक्षा की तैयारी हमेशा जारी रखी और मंगलवार को उन्होंने जेपीएससी परीक्षा पास करते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद को प्राप्त कर ली है। सहायक शिक्षक सह नवयुक्त डिप्टी कलेक्टर माड़वारी साहु ने बताया कि वह पढ़ाई पूरी कर 1994 में हुए बीपीएससी शिक्षक बहाली में परीक्षा पास कर शिक्षक बने। शिक्षक के रूप में वे लगातार 30वर्षों से सेवा दे रहे हैं। उन्होंने 2006 में हुई प्रथम सीमित जेपीएससी परीक्षा लिया था। परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर जेपीएससी के द्वारा परीक्षा रद्द कर दिया गया। जिसके बाद 50 पद के लिए यह परीक्षा पुनः जनवरी 2020 में लिया गया। जेपीएससी द्वारा पुनः लिया गया। परीक्षा में उनका नंबर सबसे अधिक होने के बाद भी विभाग द्वारा चयन नहीं किया गया। उन्होने झारखंड उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर किया। जहां एक लंबे कानूनी लड़ाई के बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को झारखंड सरकार के कार्मिक व प्रशासनिक विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो द्वारा नियुक्ति पत्र दिया। जिसमें उन्होंने उप समाहर्ता गिरिडीह के पद पर नियुक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें