सिसई पुलिस ने अवैध पत्थर खनन के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिसई। सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव निवासी प्रभु खड़िया और गांव के ही विन्देश्वर साहु उर्फ बिन्दे को सिसई पुलिस घर से गिरफ्तार कर न्यायिक...
सिसई। सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव निवासी प्रभु खड़िया और गांव के ही विन्देश्वर साहु उर्फ बिन्दे को सिसई पुलिस घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रविवार को गुमला जेल भेज दिया। इस बाबत थानेदार संदीप यादव ने बताया कि 28 दिसंबर 2022 को जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने सोगड़ा गांव के लमकी टंगरी में से अवैध पत्थर उत्खनन करने के मामले में गांव के ही11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कांड दर्ज होने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे । गुप्त सुचना के आधार पर सिसई पुलिस रविवार को प्रभु खड़िया व विन्देश्वर साहु उर्फ बिन्दे को उसके घर गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में अभी भी कुल आठ लोग फरार चल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।