डुमरी में आंधी-तूफान से कई घरों के उड़े छप्पर
डुमरी में रविवार शाम आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। बंधनी उरांईन के घर की छत उड़ गई, जिससे उन्हें 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ। मझगांव पंचायत में भी कई घरों को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने...

डुमरी। प्रखंड में रविवार शाम आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। नवाडीह पंचायत के डुमरडांड निवासी बंधनी उरांईन घर की छत आंधी में उड़ गई। पीड़िता ने बताया कि देर शाम करीब चार बजे आए तूफान में उसके घर के एलबेस्टर उड़कर दूसरी ओर जा गिरे और चूर-चूर हो गए। इस हादसे में उन्हें लगभग 50 हजार रुपये की क्षति हुई है। हालांकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।इसी प्रकार मझगांव पंचायत के टाटी गांव निवासी अमृता टोप्पो और एकमबा गांव निवासी साहिंद्र लोहारा के घरों की छतें भी आंधी में क्षतिग्रस्त हो गईं। अमृता टोप्पो के घर का एलबेस्टर उड़कर पूरी तरह टूट गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।