भरनो में एनएच-23 पर बोलेरो-स्कॉर्पियो और स्कूटी आपस में टकराये,बोलेरो पलटी
भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली नहर पुल के पास शुक्रवार शाम एक बोलेरो ने स्कूटी और स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारी। स्कूटी सवार पॉल तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गया। बोलेरो सड़क पर पलट गया, जबकि उसमें...

भरनो, प्रतिनिधि। जिले के भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली नहर पुल के समीप शुक्रवार देर शाम-एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर बोलेरो ने स्कूटी सवार और एक स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार कर सड़क पर ही पलट गया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार डुमरी थाना क्षेत्र के आकासी पतरीटोली निवासी पॉल तिर्की (30)वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही उसका स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,जबकि बोलेरो में सवार दो युवक बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार भरनो के गौरटोली निवासी दो युवक बोलेरो में पेट्रोल पंप से डीजल भरा कर वापस लौट रहे थे ,और गुमला से एक स्कॉर्पियो में कुछ लोग रांची की ओर जा रहे थे। साथ ही स्कॉर्पियो के पीछे पीछे स्कूटी सवार पॉल तिर्की भी गुमला से रांची जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए स्कूटी को भी जोरदार टक्कर मार दिया और बोलेरो सड़क पर पलट गया। पुलिस घायल को स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।