Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSaraswati Shishu Vidya Mandir Heads Conference in Gumla from February 5-8

सविमं गुमला में होने वाले हेडमास्टरों के सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक

गुमला में 5-8 फरवरी तक विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के हेडमास्टरों का सम्मेलन होगा। इसमें राज्य के 250 स्कूलों के प्रधान शामिल होंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 28 Dec 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

गुमला, प्रतिनिधि। विद्या भारती के तत्वावधान में राज्य में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूलों के हेडमास्टरों का 5-8फरवरी तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में सम्मेलन होगा। चार दिनी हेडमास्टरों के सम्मेलन में राज्य भर के 250 स्कूलों के प्रधानों का गुमला में जुटान संभावित है। सशिविमं गुमला की मेजबानी में होने वाले बड़े कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारियां दिखने लगी है। इसी कड़ी में शनिवार को विद्या भारती झारखंड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा-विमर्श किया गया। आवासन,भोजन,पानी,बिजली,मंच,चिकित्सा व आगंतुको के स्वागत पर रणनीति तय की गयी। बैठक में स्थानीय समिति के अध्यक्ष राजकिशोर रजक,सचिव विजय बहादुर सिंह,हेडमास्टर संजीव कुमार सिन्हा,कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार दास,डा.कृष्ण कुमार,राजेश कुमार,रंजना साहु मौजूद थे। बैठक में सशिविमं गुमला के शैक्षणिक क्रियाकलाप के साथ-साथ मैट्रिक-इंटर के बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर भी लक्ष्य निर्धारित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें