ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलासांता स्कूल के बच्चों ने किया डाकघर का भ्रमण

सांता स्कूल के बच्चों ने किया डाकघर का भ्रमण

सांता पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों ने मंगलवार को गुमला प्रधान डाकघर का भ्रमण निदेशक हेमंत कुमार के नेतृत्व में किया। स्कूली बच्चों ने गुमला प्रधान डाकघर में कई जानकारियां प्राप्त...

सांता स्कूल के बच्चों ने किया डाकघर का भ्रमण
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाWed, 16 Oct 2019 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सांता पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों ने मंगलवार को गुमला प्रधान डाकघर का भ्रमण निदेशक हेमंत कुमार के नेतृत्व में किया। स्कूली बच्चों ने गुमला प्रधान डाकघर में कई जानकारियां प्राप्त की। सबसे पहले चिट्टी, मनीऑर्डर के बिषय में जानकारी देते हुए गुमला प्रधान डाकघर के रामा प्रसाद ने बताया की मनीऑर्डर कैसे किया जाता है,सभी नगद राशि काउंटर में जमा करना है। और जहां पैसा भेजने हैं उसका पता लिखना होता है ।साथ ही स्कूली बच्चों को इंडिया पेमेंट पोस्ट बैंक,पासपोर्ट सेवा केन्द्र,स्पीड पोस्ट,बचत बैंक खाता,रजिस्ट्री, आधार सेंटर आदि के बारे में स्कूली बच्चों ने प्राप्त किया। मौके पर गुमला प्रधान डाक घर के अविनाश कुमार,पोस्टमैन राजकुमार,बैंक के मैनेजर दामोदर सोरेन ,सांता पब्लिक स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें