ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमला336 गांवों के स्कूलों में स्वच्छता आयाम बनाये जायेंगे सुदृढ़

336 गांवों के स्कूलों में स्वच्छता आयाम बनाये जायेंगे सुदृढ़

गुमला जिले में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित 336 गांवों के स्कूलों में स्वच्छता आयामों को सुदृढ और बेहतर बनाया जायेगा। इसके लिए इन गांवों में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान आयोजित...

336 गांवों के स्कूलों में स्वच्छता आयाम बनाये जायेंगे सुदृढ़
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाThu, 26 Jul 2018 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला जिले में विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित 336 गांवों के स्कूलों में स्वच्छता आयामों को सुदृढ और बेहतर बनाया जायेगा। इसके लिए इन गांवों में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान आयोजित होंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य भारत सरकार द्वारा जिले के लिए प्रतिनियुक्त टीम करेगी। केंद्रीय विभिन्न गांवों का दौरा कर स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान में शामिल गांवों के सभी स्कूलों के शौचालय और पेयजल सुविधाओं को क्रियाशील और सुचारू बनाये जाने की योजना है। ग्राम स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए स्कूलों के प्रार्थना सभा में इस अभियान की जानकारी बच्चों को दी जायेगी,ताकि बच्चों से इससे अपने अभिभावकों और अन्य ग्रामीणों को अवगत करा सकें। उधर डीसी शशिरंजन की अध्यक्षता में ग्राम स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयोजित शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। वहीं अभियान के निमित जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मिश्रा ने अपने मातहत पदाधिकारियों और स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को स्कूल परिसर स्थित शौचालयों और पेयजल सुविधाओं को क्रियाशील और सुचारू बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें