पालकोट में दुकान से तिजोरी समेत 5.50 लाख मूल्य की शराब की चोरी
पालकोट में चोरों ने विदेशी शराब दुकान से 5.50 लाख रुपये मूल्य की शराब और 61,570 रुपये नकद चुरा लिए। दुकान के बाहर और अंदर के सभी ताले गायब थे, लेकिन ताले तोड़ने के कोई निशान नहीं मिले, जिससे ऐसा लगता...

पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट में पुलिसिया सुरक्षा और रात्रि गस्ती को धता बताते हुए चोरों ने पालकोट के बिलिंगबीरा रोड स्थित विदेशी शराब दुकान से लगभग 5.50 लाख रुपये मूल्य के विदेशी शराब सहित दुकान के अंदर लगे तिजोरी को उखाड़ ले गए। जिसमे शराब दुकान के बिक्री का 61570 रुपये रखा हुआ था। शराब दुकान के वर्तमान इंचार्ज राजेश केशरी ने बताया कि सोमवार रात्रि उन्होंने सहकर्मी ऋषभ केशरी के साथ स्टॉक ऑडिट के पश्चात सेल का पैसा नियमतः दुकान में फिक्स किए गए तिजोरी में रखा,और दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार सुबह दुकान के आस पास के लोगो ने शराब दुकान में ताला नही होने की जानकारी दी।
मौके पर जाकर दोनो कर्मियों ने देखा कि दुकान में लगे सभी ताले गायब है। इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दी गई । मौके पर थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस बल के साथ दुकान के कर्मियों ने अंदर जाकर देखने पर पाया कि दुकान में शराब की पेटियां अस्त व्यस्त हैं और दुकान में फिक्स किया गया तिजोरी भी गायब है। स्टॉक का मिलान करने पर उन्होंने पाया की बी-7 का फुल 96 पीस ,हाफ 192 पीस और निब 291 पीस ,आरएस का हाफ 11 पीस, निब एक पीस, ब्लेंडर प्राइड का फुल 27 पीस, निब 51 पीस ,8 पीएम का फुल 28 पीस, हाफ एक पीस, निब पांच पीस, मैकडॉनल्ड का निब 96 पीस ,ओल्ड मोंक फुल एक पीस ,आईकॉनिक हाफ 72 पीस ,निब 49 पीस ,गॉडफादर बियर पांच सौ एमएल 90 पीस ,हंटर स्ट्रांग बियर पांच सौ एमएल 104 पीस, मैजिक मोमेंट फूल चार पीस और नगद 61 570 रुपए गायब । जिसमें शराब की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 5.50 लख रुपए बताई जा रही है। इस चोरी की घटना में हैरानी की बात यह है कि शराब दुकान के बाहर ग्रिल में अंदर के शटर के अंदर और बाहर तथा गोदाम के ताले गायब हैं। कहीं भी ताला तोड़े जाने की निशान नहीं है । फलस्वरूप आशंका जताई जा रही है कि जिन चोरों ने शराब दुकान में चोरी की है उनके पास शराब दुकान के ताले की चाभियां पहले से मौजूद थी ।जिस वजह से उन्होंने आराम से शराब दुकान का ताला खोल और गाड़ी लगाकर शराब और नगद रखे तिजोरी की चोरी करने में सफल रहे। मामले को लेकर थाना प्रभारी दसौंधी ने कहा कि पुलिस मामले की कड़ाई से जांच कर रही है। बहुत जल्द पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




