ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलापंचायती राज से संचालित तीन नई योजनाओं की समीक्षा बैठक

पंचायती राज से संचालित तीन नई योजनाओं की समीक्षा बैठक

पंचायती राज विभाग,गुमला द्वारा 14वें वित्त आयोग के तहत संचालित तीन नई योजनाओं सौर ऊर्जा संचालित पेयजल, स्ट्रीट लाईट व पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण योजना और आदिवासी ग्राम विकास समिति के क्रियान्वयन...

पंचायती राज से संचालित तीन नई योजनाओं की समीक्षा बैठक
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाSun, 21 Jul 2019 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायती राज विभाग,गुमला द्वारा 14वें वित्त आयोग के तहत संचालित तीन नई योजनाओं सौर ऊर्जा संचालित पेयजल, स्ट्रीट लाईट व पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण योजना और आदिवासी ग्राम विकास समिति के क्रियान्वयन के लिए समीक्षात्मक बैठक शनिवार को आयोजित हुई। जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग की अध्यक्षता में जिला परिषद के आईटी सेल में आयोजित इस बैठक में प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। गुमला प्रखंड के आंजन पंचायत में ईएसएसएल द्वारा 71 स्ट्रीट लाईट्स अब तक लगाए गए हैं। इसके अलावा सिसई प्रखंड के बुंडु, लरंगो पंचायत और भरनो प्रखंड के सुपा पंचायत में ईएसएसएल द्वारा स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम अभी प्रगति पर है।बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने प्रखंड समन्वयकों को आदिवासी ग्राम विकास समिति द्वारा नई योजना के तहत हार्ड सॉइल के लिए एक हजार ट्रेंच कम बंड का निर्माण और पेवर ब्लॉक का निर्माण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लेखा-लिपिकों को14वें वित्तीय आयोग 2019-20 की प्रविष्टी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिन पंचायतों में लाभुक समिति का गठन अब तक नहीं किया गया है ,उन पंचायतों में लाभुक समिति का गठन जल्द से जल्द पूर्ण कर कार्यों का निष्पादन किया जाए।बैठक में डीपीएम शशि किरण मिंज संग अन्य लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें