रायडीह पुलिस ने तस्करी के 21 गोवंशीय मवेशियों को किया जब्त
रायडीह पुलिस ने परसा क्षेत्र में मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 21 गोवंशीय पशुधन को जप्त किया। छत्तीसगढ़ से रायडीह की ओर मवेशियों की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की। हालांकि, तस्कर...
रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह पुलिस ने परसा इलाके में मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते 21 गोवंशीय पशुधन को जप्त किया। छत्तीसगढ़ से रायडीह के रास्ते मवेशियों की तस्करी की सूचना पर रायडीह पुलिस चौकस थी। थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि अहले सुबह पुलिसिया कार्रवाई में कुहासा-धुंध का फायदा उठाकर मवेशियों को हांक कर ले जा रहे लोग भागने में सफल रहे। रायडीह पुलिस ने मौके पर 21म वेशियों को जप्त कर तस्करों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। तमाम नियम-कायदे के बावजूद मवेशियों की तस्करी पर लगाम नहीं लग सका है। कभी-कभार पुलिसिया कार्रवाई में मवेशी जप्त किये जाते है और उन्हें जिम्मेंनामा पर ग्रामीणों के बीच वितरण करते की बात सामने आती है। इसके बाद जिम्मेनामा पर कथित रूप पर पशुपालकों को सुर्पुद मवेशियों की शायद कभी खोज खबर नहीं होती। लिहाजा इसी वर्ष जप्त व किसानों के बीच वितरण मवेशियों के अद्यतन स्थिति की जानकारी किसी स्तर पर नहीं मिल सकती। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के रास्ते गुमला जिले के कई थाना क्षेत्र से पशुधन की तस्करी धड़ल्लें से चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।