Rabani Calendar Unveiled in Gumla by Syed Ahmad Rabani Promoting Islamic Festivals गुमला में बज्मे कमेटी के रब्बानी कैलेंडर का विमोचन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsRabani Calendar Unveiled in Gumla by Syed Ahmad Rabani Promoting Islamic Festivals

गुमला में बज्मे कमेटी के रब्बानी कैलेंडर का विमोचन

गुमला में बज्मे रब्बानी कमेटी द्वारा रब्बानी कैलेंडर का विमोचन किया गया। इमाम इनाम रब्बानी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कैलेंडर में इस्लामिक त्योहारों और उर्स की तारीखें शामिल हैं। इसे मुस्लिम इलाकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 30 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
गुमला में बज्मे कमेटी के रब्बानी कैलेंडर का विमोचन

गुमला, प्रतिनिधि। बज्मे रब्बानी कमेटी के बैनर तले रविवार शाम आयोजित कार्यक्रम में रब्बानी कैलेंडर का विमोचन जबलपुर रब्बानिया के पीरे तरीकत अल्हाज सैय्यद अहमद रब्बानी के हाथों किया गया। थाना रोड स्थित जामा मस्जिद के सामने अंजुमन इस्लामियां के दफ्तर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत जामा मस्जिद के ईमाम इनाम रब्बानी ने तिलावते कुरान पाक से किया। उन्होंने रब्बानी कैलेंडर के विभिन्न विशेषताओं को विस्तार से बताते हुई कहा कि वर्ष 2025 के सभी 12 महीना का तारीख के साथ साथ प्रत्येक पन्ना में बहुत ही खास तरीके से इस्लामिक पर्व त्योहार के अलावे वालियों के आस्ताने पर होने वाली उर्स का भी तारीख दी गई है। साथ ही ताबीज के साथ दुआएं भी दी गया है। यह कैलेंडर गुमला जिले के मुस्लिम इलाको के अलावा बाहर लोहरदगा,छत्तीसगढ़ के जशपुर,रायगढ़,लैलूंगा,रायपुर के इलाको पर अकीदतमंदों के घरों तक रब्बानी कैलेंडर कमेटी के सदस्यों द्वारा निःशुल्क पहुंचाया जाएगा। कैलेंडर की छपाई से लेकर वितरण तक का सभी खर्च बज्मे रब्बानी कमेटी गुमला के सदस्यों द्वारा किया गया है। मौके पर अंजुमन के सदर मुशाहिद आजमी,रब्बानी कमेटी सदर अफरोज रब्बानी,हाफिज जाहिद रब्बानी,हाफिज सद्दाम,साजिद रब्बानी,एखलाक रब्बानी,लड्डन,शाहजहां रब्बानी,तहसीन रब्बानी,बबलु रब्बानी,रिंकु रब्बानी,गुलाब,जसीम रब्बानी,मुर्शीद रब्बानी समेत काफी सख्या में मुरीदान व अकीदतमंद उपस्थित थे।

सुन्नी इदारो के 7 मस्जिद के इमाम व मौउज्जिन को मिला कंबल

बज्मे रब्बानी कमेटी ने कमेटी ठंड को देखते हुई सुन्नी इदारो के सात मस्जिद के इमाम व मौउज्जिन को एक-एक कंबल तोहफा के तौर पर दिया। कार्यक्रम के अंत में सलातो सलाम व अमन चैन के लिए जिला राज्य और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। कमेटी के प्रवक्ता गुलाम सबीर रब्बानी ने कहा कि पिछले तीन सालों से कमेटी द्वारा रब्बानी कैलेंडर का विमोचन किया जा रहा है। कमेटी प्रत्येक तीन महीने में इस्लामिक बच्चों का क्यूज कंपीटिशन प्रोग्राम कराया जाएगा, ताकि बच्चे इल्म के बुनियाद पर निखर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।