ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलाचापानल बनाने वाले मजदूरों को अबतक नहीं मिली मजदूरी, निराशा

चापानल बनाने वाले मजदूरों को अबतक नहीं मिली मजदूरी, निराशा

प्रचंड धूप और तपिश में कड़ी मेहनत से चापानल मरम्मत करने वाले मजदूरों को पिछले कई माह से बकाए मजदूरी का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। इससे मजदूरों...

चापानल बनाने वाले मजदूरों को अबतक नहीं मिली मजदूरी, निराशा
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारSat, 27 May 2023 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतला, प्रतिनिधि। प्रचंड धूप और तपिश में कड़ी मेहनत से चापानल मरम्मत करने वाले मजदूरों को पिछले कई माह से बकाए मजदूरी का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। इससे मजदूरों में निराशा का भाव व्याप्त है। इस बारे में ग्राम कोलपुरवा के चापानल मिस्त्री राजनाथ सिंह ने बताया कि उसने बेतला पंचायत के मुखिया पति संजय सिंह के आदेश से पंचायत में पानी की गंभीर समस्या के मद्देनजर अपने अन्य सहयोगियों के द्वारा 16 खराब चापानलों की मरम्मती की है। जिसका करीब 10 हजार रु बकाए मजदूरी का भुगतान अबतक नहीं मिला है। ऐसे में आगे और मरम्मती कार्य करना मुनासिब नहीं है। इधर संजय सिंह ने कहा कि मिस्त्री राजनाथ सिंह से मरम्मत किए गए सभी चापानलों की सूची जरूरी के कागजातों के साथ मांग की गई है। पर मिस्त्री के द्वारा कागजात जमा नहीं करने की वजह से मजदूरी भुगतान लंबित है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें