Pickup Van Stolen with Grocery Worth 2 5 Lakh in Bharno Block भरनो में स्कॉर्पियो में आए अपराधी किराना समान लोड पिकअप वैन लेकर हुए फरार, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPickup Van Stolen with Grocery Worth 2 5 Lakh in Bharno Block

भरनो में स्कॉर्पियो में आए अपराधी किराना समान लोड पिकअप वैन लेकर हुए फरार

पिकअप में लोड था ढाई लाख रुपए का किराना का सामान, रात करीब 1.30 बजे हुई पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद,एसडीपीओ मामले की जांच करने पहुंचे।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 3 Feb 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
भरनो में स्कॉर्पियो में आए अपराधी किराना समान लोड पिकअप वैन लेकर हुए फरार

भरनो, प्रतिनिधि। भरनो ब्लॉक चौक स्थित संजीत साहू के घर के बाहर खड़ी किराना समान लोड पिकअप वैन को अपराधी उड़ा ले गये। यह घटना शनिवार देर रात की है। उक्त पिकअप में ढाई लाख रुपए का किराना का सामान लोड था। पिकअप नवाटोली निवासी कृष्णा केशरी का है। संजीत साहू ने पिकअप को भाड़े में लेकर किराना सामान लेने राजधानी रांची के पाडरा बाजार गया था और रात आठ बजे घर लौट कर पिकअप को घर के बाहर ही खड़ा कर दिया था। देर रात लगभग 1.30 बजे उक्त पिकअप वैन की अपराधी ले गये। बगल में स्थित श्रीकांत प्रसाद केशरी के दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है। अपराधी सफेद रंग के स्कॉर्पियो में आए थे और पिकअप लेकर कर फरार गए। वारदात की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति और सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे,मामले की जांच पड़ताल में जुट गए,उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा और उक्त पिकअप वैन के चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हैं। पिकअप चोरी की सूचना पर गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव भी भरनो पहुंचे और संजीत साहू के घटना की पूरी जानकारी ली । साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए भरनो चट्टी रोड कर स्थित कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की जांच की। एसडीपीओ ने कहा कि बहुत जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें