Panchayati Raj Workshop Empowering Local Governance for Sustainable Development पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने पर दिया जोर, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPanchayati Raj Workshop Empowering Local Governance for Sustainable Development

पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने पर दिया जोर

प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर लागू करना और शासन को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में शिक्षक, मुखिया, पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 21 Sep 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने पर दिया जोर

भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख पारसनाथ उरांव, बीडीओ अरुण कुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम व बिपिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में प्रखंड के सभी शिक्षक, मुखिया, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, कृषक मित्र और अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।बीडीओ अरुण कुमार और प्रखंड कोऑर्डिनेटर बिपिन कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर क्रियान्वित करना और शासन को सशक्त बनाना है। इसमें गरीब मुक्त पंचायत, बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल-अनुकूल पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्याय संगत और सुरक्षित पंचायत, महिला-अनुकूल पंचायत जैसी पहल शामिल हैं।कार्यशाला

में उपस्थित लोगों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और पंचायतों में सतत विकास और सुशासन को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। मौके पर जेई तारिक अनवर, मुखिया मंजू कुमारी, बिनीता एक्का, नकुल सरकार, जीतेन्दर साही, बिपिन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। यह कार्यशाला स्थानीय प्रशासन और पंचायतों के बीच बेहतर संवाद और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।