ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गुमलानई नाली के निर्माण का विरोध

नई नाली के निर्माण का विरोध

जिला योजना समिति की नगरीय विकास उपसमिति गुमला के अध्यक्ष सुबोध लाल, सदस्य कृपालता देवी और वार्ड कृष्णा मिश्र ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है। नगर परिषद द्वारा स्वीकृत योजना नाली निर्माण का काम सोसो मोड़ की...

नई नाली के निर्माण का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाSun, 16 Jul 2017 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला योजना समिति की नगरीय विकास उपसमिति गुमला के अध्यक्ष सुबोध लाल, सदस्य कृपालता देवी और वार्ड कृष्णा मिश्र ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है। नगर परिषद द्वारा स्वीकृत योजना नाली निर्माण का काम सोसो मोड़ की तरफ से कराने और कनीय अभियंता नागेश्वर तिवारी की प्रतिनियुक्ति नगर परिषद से रद करने की मांग की है। नगर परिषद से के माध्यम से टावर चौक से थाना रोड होते हुए सोसो मोड़ तक करीब 48 लाख की लागत से नाली का निर्माण होना है। जिसकी लंबाई 1600 फीट दर्शायी गई है। जबकि नाली की वास्तविक लंबाई 6400 फीट होनी चाहिए। नाली निर्माण का काम टावर चौक तरफ से शुरू किया गया है। जिसमें पूर्व से ही पक्की नाली बनी है। जबकि सोसो मोड़ से बस डिपो तक किसी तरह की कोई नाली नहीं है। बस डिपो से कुम्हार ढोडहा तक और टावर चौक से कुम्हार ढोडहा तक पक्का नाली है। इस योजना का प्राक्कलन जेई नागेश्वर तिवारी द्वारा बनाया गया है। इनके द्वारा नाली की लंबाई 6400 फीट की जगह पर 1600 फीट दर्शायी गई है। जिधर पक्की नाली पूर्व में बनी है। उसे तोड़कर नई नाली का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। पूर्व में बनी नाली को तोड़कर पुन: उसी नाली पर निर्माण करना सरकारी राशि का दुरुपयोग है। नागेश्वर की वर्तमान में प्रतिनियुक्ति नगर परिषद में कनीय अभियंता के रूप में की गई है। वहीं तिवारी मेसो कार्यालय, एनआरइपी जिला परिषद और कामडारा प्रखंड में भी प्रतिनियुक्त है, जबकि नगर परिषद क्षेत्र में स्थायी रूप से नगर विकास और आवास विभाग झारखंड सरकार द्वारा नवल किशोर प्रसाद को कनीय अभियंता के रूप में पदस्थापित किया गया है। उन्होंने डीसी से स्थल निरीक्षण करते हुए सोसो मोड़ तरफ से टावर चौक तक नाली निर्माण का निर्देश देने और नागेश्वर तिवारी की प्रतिनियुक्ति नगर परिषद से रद करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें