Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsNew Committee Formed for Durga Puja at Hanuman Vatika

हनुमान वाटिका दुर्गा पूजा की नई समिति का गठन

घाघरा में हनुमान वाटिका दुर्गा पूजा समिति की बैठक बिरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। नई समिति में दिनेश साहू अध्यक्ष और मोहर यादव उपाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 19 Aug 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान वाटिका दुर्गा पूजा की नई समिति का गठन

घाघरा। हनुमान वाटिका दुर्गा पूजा समिति की बैठक बिरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मौके पर दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने पर विचार-विमर्श के बाद पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। नवगठित समिति में दिनेश साहू अध्यक्ष, मोहर यादव उपाध्यक्ष, बिंदेश्वर यादव सचिव, प्रकाश सिंह सहसचिव, प्रेम जायसवाल कोषाध्यक्ष और संजीत कुमार साहू सह-कोषाध्यक्ष बनाए गए। मुख्य संरक्षक के रूप में किशोर जायसवाल, अनिल भगत, प्रदीप प्रसाद, बिपिन बिहारी सिंह और अजय जायसवाल को चुना गया। बैठक में विवेक जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, चैत टोप्पो, शिवरतन साहू, बिजय कुमार साहू समेत कई लोग उपस्थित थे।