बल्लभ भाई की जीवनी से सीख लेने की आवश्यकता:त्रिपाठी
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 218 सीआरपीएफ बटालियन द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजन किया...

गुमला प्रतिनिधि।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 218 सीआरपीएफ बटालियन द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेकेंड इन कमान संजय त्रिपाठी व फिलिप तिर्की के अगुवाई में हुआ। जिसमें सीआरपीएफ के पदाधिकारियों व जवानों ने भाग लिया। रन फॉर यूनिटी शहीद चौक से प्रारंभ हो कर जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर सिलम स्थित सीआरपीएफ कैंप जाकर सभा के रूप में तब्दील हो गया। इससे पूर्व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों व जवानों ने जिला मुख्यालय में भगवान बिरसा मुंडा समेत अन्य महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया। वहीं सिलम कैंप में आयोजित सभा में सेकेंड इन कमान संजय त्रिपाठी ने कहा कि सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। वे अपने पिता झवेरभाई पटेल और माता लाडबाई की चौथी संतान थे। उन्होंने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे। महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवनी से सीख लेने की आवश्यकता है। फिलिप तिर्की ने राष्ट्रीय एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिए सभी जवानों व स्थानीय जनता को आगे आने के लिए जागरूक किया तथा सभी जवानों के साथ राष्ट्रीय एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ ली गई। मौके पर संदीप कुमार समेत कई जवान मौजूद थे।
