3.20 करोड़ से होगा नागफेनी अस्पताल की मरम्मत
नागफेनी स्वास्थ्य उपकेंद्र की मरम्मत को लेकर रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुई। तीन करोड़ 20लाख की लागत से 50बेड के नागफेनी स्वास्थ्य...

सिसई प्रतिनिधि
नागफेनी स्वास्थ्य उपकेंद्र की मरम्मत को लेकर रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुई। तीन करोड़ 20लाख की लागत से 50बेड के नागफेनी स्वास्थ्य उपकेंद्र की मरम्मत होगी। रविवार को विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव ने जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर-नर्स की संख्या बढ़ाने व उनकी नियमित मौजूदगी की मांग की। कुछ वर्ष पहले ही बनकर तैयार स्वास्थ्य उपकेंद्र के जीर्णोद्धार की स्थिति आ गयी,जबकि अबतक इसका खासा फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल सका है। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष रवि उरांव,शशिकांत साहु,अमर टोप्पो,दीपक साहु,बासुदेव उरांव,राजबली उरांव,गौरी नाथ भगत,तारकेश्वर साहु,महेश साहु सहित अन्य उपस्थित थे।
