सड़क हादसे में बाईक सवार जख्मी
विशुनपुर थाना क्षेत्र के हांगकांग मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में मो. सफीक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और फिर गुमला रेफर कर दिया गया। सफीक अपने मित्रों के साथ...
विशुनपुर । थाना क्षेत्र के हांगकांग मोड़ के समीप गारू प्रखंड के सरजू घांसी टोली निवासी मो.सफीक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना विशुनपुर थाना को दी गई। जिसके उपरांत 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार उपरांत घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर गुमला रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सफीक अपने अन्य मित्रों के साथ हाकाजांग में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेने आया था। जहां से लौटने के क्रम में हाकाजांग मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया जिससे यह घटना घटी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।